Date 12 June 2011
| ||||||||||
Venue: Uxbridge Cricket Club Ground, Chelmsford | ||||||||||
|
- सलमान के रेडी से हासिल आया शून्य
निर्देशकः अनीस बज्मी
कलाकारः सलमान खान, असिन
अनीस बज्मी स्वच्छंद किस्म की कॉमेडी के उस्ताद माने जाते हैं. अब तक वे करीब 40 फिल्में लिख चुके हैं. सिचुएशनल,
कलाकारः सलमान खान, असिन
अनीस बज्मी स्वच्छंद किस्म की कॉमेडी के उस्ताद माने जाते हैं. अब तक वे करीब 40 फिल्में लिख चुके हैं. सिचुएशनल,
बोल्ड और बेलगाम-से संवाद उनकी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जो अक्सर फूहड़ता के दायरे में आते हैं.
- रेडी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची कंगना |
- फिल्म 'रेडी' के प्रमोशन में जुटे सलमान....|
- सीरिया की सेना उत्तरी पश्चिमी शहर में घुसी
सीरिया के अशांत उत्तरी पश्चिमी शहर में रविवार को दो
तरफ से सेना और टैंकों ने हमलाकर इस क्षेत्र पर
दमनात्मक कार्रवाई तेज कर दी. दरअसल यह क्षेत्र
ऐतिहासिक रूप से सीरियाई शासन के खिलाफ रहा है.
- पाकिस्तान में दोहरे विस्फोट में 34 की मौत
पेशावर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार रात हुए दो
विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है,
जबकि 90 से ज्यादा घायल हो गए.
- कितने सुरक्षित हैं पाकिस्तान के एटमी हथियार?
लंदन में ही दफनाए जाएंगे एमएफ हुसैन
मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन के निधन पर भारत में लोगों ने गहरा दुख जताया. लोगों ने ये भी चाहा कि हुसैन को भारत में ही दफन किया जाए. सरकार ने भी उनके परिवार से ये पेशकश की थी, लेकिन अब इन आशंकओं के बादल छट गए हैं. फिदा हुसैन लंदन के पास वोकिंग में आज सुपुर्दे खाक हो जाएंगे.
- हुसैन ने कहा था भारत से भागा नहीं मैं ।
0 comments:
Post a Comment